Malaal

नशा आज ना केवल भारत के लिए बल्की दुनिया के लिये एक समस्या का विषय ही नहीं बल्की एक सम्पूर्ण समस्या बन चुका है। और इसका सबसे ज्यादा शिकार आज की युवा पीढ़ी हो रही है। इसी समस्या पर आधारित है यह फिल्म “मलाल”।

मलाल शोर्ट फिल्म के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि पहले तो लोग केवल शौक के रूप में नशीली पदार्थों का सेवन करते हैं, लेकिन फिर आगे चल कर वह उनकी आदत बन जाती है। जिसके चलते या तो अधिकतर लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी हो जाती है या फिर शरीर का कोई अंग काम करना बंद कर देता है।

मलाल कहानी ऐसी ही एक युवक की कहानी है, जो पहले तो अपनी बीबी के साथ ख़ुशी ख़ुशी रहता है। लेकिन एक दिन जब उसका दोस्त उसे शराब पिला देता है तो उसके बाद उसे उसकी आदत ही लग जाती है। जिसकी वजह से वह आदमी हमेशा अपने घर में कलेश करता है। एक दिन जब वह घर में ही शराब पीने जा रहा होता है तो उसकी पत्नी गुस्से में  उसके शराब की बोटल को उठा कर कचड़े में फेंक देती है, जिसके बाद वह आदमी अपनी पत्नी को मारता है लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह होती है कि पत्नी को मारने के बाद वह आदमी पत्नी की तरफ देखता तक नहीं है। कहानी में मोड़ तब आता है जब वह सुबह उठकर देखता है कि पिछली रात उसके हाथों … आगे की कहानी देखने के लिए यह विडियो देखिये।

मलाल फिल्म की कहानी भले की सच्ची घटना पर आधारित न हो लेकिन यह सच्चाई के अनेक पहलुओं को समेटे हुए जरुर है।