पर्थ / कुआलालम्पुर: मलेशिया के प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार मलेशियाई विमान के लापता होने के संबंध में अगले सप्ताह अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जमा करेगी।
इस बीच, लापता मलेशियाई विमान की तलाश शुक्रवार को भी जारी रही।
फ्लाइट एमएच370 में सवार यात्रियों के परिजन के गुस्से एवं गुस्से का सामना कर रहे मलेशिया प्रधानमंत्री ने कहा कि रिपोर्ट लोगों को उपलब्ध करा दी जाएगी। गुरुवार को नजीब ने सीएनएन से कहा, ‘मैंने विशेषज्ञों की आंतरिक जांच टीम को रिपोर्ट देखने का निर्देश दिया है। ऐसी संभावना है कि अगले सप्ताह रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी। रिपोर्ट को पहले ही अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन [आइसीएओ] के पास भेज दिया गया है। लेकिन इसे अभी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं कराया गया है। आइसीएओ वैश्विक विमानन संबंधी संयुक्त राष्ट्र का निकाय है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि रजाक ने जांच दल से यह भी देखने को कहा है कि अगले सप्ताह इसके अलावा और क्या जानकारी सार्वजनिक तौर पर जारी की जा सकती है। इस बीच शुक्रवार को भी हिंद महासागर में पानी के नीचे विमान की तलाश जारी रही। अब पानी के नीचे खोज का दायरा बढ़ाया जाना है।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ऑटोनोमस अंडरवाटर व्हीकल [एयूवी] ब्लूफिन-21 अब तक 310 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के 95 प्रतिशत भाग में खोज कर चुका है। इसने पश्चिम ऑस्ट्रेलिया तट पर 4.5 किलोमीटर की गहराई में खोज की है। लेकिन इससे कोई परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है। आठ सैन्य विमान और 10 जहाज लापता विमान की खोज में मदद कर रहे हैं। यह विमान आठ मार्च को लापता हो गया था। इसमें 239 लोग सवार थे।