CM ममता बनर्जी पहुंचीं ईडन गार्डन, भारत व बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज ईडन गार्डन्स पहुंचीं। भारत और बांग्लादेश भारत में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रहे हैं। ममता-शेख हसीना बेल बजाकर आज ईडेन में भारत-बांग्लादेश डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत करेंगी।

जानकारी हो कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। टेस्ट इतिहास का यह 12वां और एसजी पिंक बॉल से खेले जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। यह पहली बार सर्दियों के मौसम में खेला जा रहा है। हेलिकॉप्टर्स के जरिए पिंक बॉल मैदान पर लाई जाएगी और दोनों टीमों के कप्तानों को सौंपी जाएगी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बेल बजाकर मैच की शुरुआत करेंगी। भारत ने 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच पारी और 130 रन से जीता था।

ईडन गार्डंस में खेले जाने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के चायकाल (पहले दिन) के दौरान म्यूजिकल परफॉर्मेस होगा और दिन के आखिर में सम्मान समारोह। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ओलिम्पिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और 6 बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज मैरी कॉम को सम्मानित करेगा।

ईडन में भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले बहुचर्चित पिंक टेस्ट मैच के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना एक मंच पर दिखेंगी। दोपहर में ईडन में मैच देखने के उपरांत दोनों नेताओंं के बीच ईडेन गार्डन में एक बैठक होने की संभावना है जिसे शिष्टाचार मुलाकात भी बताया जा रहा है।

इस बैठक के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि बैठक में एनआरसी और लंबे समय से खटाई में पड़ा तीस्ता जल बंटवारे के मुद्दे उठ सकते हैं। इसके अलावा सीमा पर मौजूद समस्याओं पर भी दोनों नेता बातचीत कर सकते हैं। इनमें हाल ही में बॉर्डर पर बीजीबी के हाथों पकड़े गए भारतीय मछुआरों को छुड़ाने के दौरान बीएसएफ जवान की हुई मौत का मामला भी उठ सकता है। जिस पर राजनेताओं की नजर टिकी हुई है।