कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। इससे पहले ममता ने कोलकाता एयरपोर्ट पर जसोदाबेन से मुलाकात की। दरअसल, ममत दिल्ली के लिए फ्लाइट में सवार होने एयरपोर्ट पहुंची थीं और इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर जसोदाबेन के होने की सूचना मिली। ममत तुरंत ही जसोदाबेन से मिलने के लिए पहुंची और उनका हालचाल जाना।
खबर है कि ममता ने इस छोटी सी मुलाकात के दौरान जसोदाबेनको एक साड़ी भी गिफ्ट की। जसोदाबेन और ममता बनर्जी की यह मुलाकात तब हुई जब वो धनबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कोलकात से जा रहीं थीं।
बता दें कि ममता बनर्जी आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगी। दोनों आखिरी बार 25 मई 2018 को शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में मिले थे। ममता बनर्जी को केंद्र सरकार और पीएम मोदी का घोर विरोधी माना जाता है। लोकसभा चुनाव में यह विरोध चरम पर पहुंच गया था। ममता ने मोदी को पीएम तक मानने से इन्कार कर दिया था। वह उनके शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं गई थी।
वहीं पीएम से मुलाकात को लेकर भाजपा ने ममता पर निशाना साधा है। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि वह कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को बचाने के लिए पीएम से मिल रहीं है। अगर वह ऐसा नहीं करेंगी तो सारधा चिटफंड घोटाले में राज्य के आधे मंत्री जेल में होंगे। मुकुल रॉय ने कहा कि ममता का मोदी से मुलाकात के लिए जाना भाजपा के लिए जीत की तरह है।
हालांकि ममता बनर्जी ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। उनका कहना है वह पीएम से मुलाकात के दौरान बंगाल के हितों की बात रखेंगी। इसमें राज्य का नाम बदलना, बैंकों का विलय, एयर इंडिया, बीएसएनल जैसे मुद्दे शामिल हैं। ममता ने साफ किया है कि वह कभी कभार ही दिल्ली जाती हैं। कहा- मैं वहां सिर्फ प्रशासनिक मुद्दों को लेकर जाती हूं।