नई दिल्ली : देश में चुनावी माहौल के बीच अब पूर्व PM मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। मनमोहन सिंह ने बताया कि, पिछले 4 सालों में मोदी सरकार हर काम में फेल रही है और उन्होंने बेरोजगारी को बढ़ाया है।
गौरतलब है कि, इन दिनों देश में हर तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है और सभी पार्टियां उसमे व्यस्त हैं। एक तरफ जहां पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव की कमान अपने हांथों में उठा रखी है तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी जनता के बीच जाकर उनका भरोसा जीतने में लगे हैं। वहीं अब पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल पर जमकर हमला बोला है और नाकाम बताया है।
मनोमहन सिंह ने कहा कि, मोदी सरकार पिछले 4 सालों में बेरोजगारी बढ़ाने के अलावा कुछ भी नहीं कर सकी है। पिछले 4 सालों में रोजगार में जितनी कमी देखी गई है उतना तो कई सालों में भी नहीं हुआ है। वहीं कालेधन पर लगाम लगाने को लेकर भी उन्होंने मोदी सरकार पर करारा वार किया है।
मनमोहन सिंह जो पिछले काफी समय से बेहद शांत और राजनीतिक हलचल से काफी दूर थे। वहीं अब वह काफी मुखर हो गए हैं। मनोमहन सिंह भी लोकसभा चुनाव को लेकर अब मोदी सरकार को घेर रहे हैं और जमकर हमला बोलते दिलखाई दे रहे हैं।