नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रक्षा मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। इस बीच खबर है कि केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने के लिए मनोहर पर्रिकर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद बनेंगें। सोमवार को वे राज्यसभा चुनाव का पर्चा दाखिल करने के लिए लखनऊ पहुंचेंगे।
मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा है कि शनिवार को पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग होगी, इसके बाद ही मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दूंगा। उन्होंने कहा, इसके बाद हमारे विधायक एक बैठक करेंगे और नए मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, गोवा के नए मुख्यमंत्री की रेस में लक्ष्मीकांत पार्सेकर का नाम सबसे आगे है। राजेंद्र आर्लेकर का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए सामने आ रहा है।
उधर, रक्षा मंत्री बनाए जाने की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पर्रिकर ने गुरुवार को कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे कहा है कि यदि पेशकश की जाती है तो वह केंद्र में जिम्मेदारी संभाल लें। पार्रिकर ने कहा कि वह जिम्मेदारी संभालने को तैयार हैं।
रविवार यानी 9 नवंबर को हाने वाले मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में पर्रिकर को अरुण जेटली की जगह रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार में बिहार और राजस्थान के कोटे से भी मंत्री बनाए जाएंगे। इसमें दस नए मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।
मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे बड़ी खबर यही है कि पर्रिकर को रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। अब तक रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास है। इसके अलावा जगत प्रकाश नड्डा के साथ दस लोगों को भी केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।