अगर आप अपने जीवन को सही दिशा देना चाहते है तो अपने जीवन में कुछ बातो का ध्यान रखे तो आप अपने जीवन को सही देशा दे सकते हैं। अधिक ध्यान उस पर दें जो आपके पास है उस पर नहीं जो आपके पास नहीं है। दुनिया बर्थडे केक की तरह है । अपना हिस्सा लें, लेकिन बड़ा हिस्सा छोड़ दें । जीवन को गतिशील रखने के लिए
कुछ इच्छा आवश्यक हैं । जिन्दगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते है यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं। जीवनभर ज्ञानार्जन के बाद मैं केवल इतना ही जान पाया हूं कि मैं कुछ भी नहीं जान पाया हूं । लम्बी जिंदगी सब चाहते है बूढ़ा होना कोई नहीं चाहता।
किसी भी व्यक्ति के पास स्वयं को अभिव्यक्त करने का केवल एक ही माध्यम होता है उसका जीवन । आदर्श, अनुशासन, मर्यादा, परिश्रम, ईमानदारी तथा उच्च मानवीय मूल्यों के बिना किसी का जीवन महान नहीं बन सकता है । हम जीवन से वही सीखते हैं, जो उससे वास्तव में सीखना चाहते हैं । आत्मज्ञान, आत्मसम्मान, आत्मसंयम यह तीनों ही जीवन को परम सम्पन्न बनाते हैं । साझा की गई खुशी दुगनी होती है साझा किया गया दुख आधा होता है। ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है। पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो! दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो!
जिंदगी की जड़ें जब स्पष्ट जीवनमूल्यों, उद्देश्य और समर्पण में होती हैं, वह दृढ और अडिग होती है । मरते तो सभी हैं लेकिन महत्वपूर्ण यह हैं कि आपने अपनी जिंदगी किस प्रकार गुजारी हैं। जीवन में आनन्द को कर्तव्य बनाने की अपेक्षा कर्तव्य को आनन्द बनाना अधिक महत्वपूर्ण हैं। जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकिए झुकता वही है जिसमें जान होती है अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।
जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसी चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे। जीवन एक आग है जो खुद को भी झुलसा देती है लेकिन जब एक शिशु जन्म लेता है ये आग फिर भड़क उठती है। किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले में अपनी कितनी जिंदगी लगा देते हैं। जिंदगी लोगों से प्रेम करने, उनकी सेवा करनेएउन्हें सशक्त बनाने और उन्हें प्रोत्साहित करने का नाम है । सार्थक जीवन में समस्याएं हो सकती है परन्तु उसमें कोई पश्चाताप नहीं होना चाहिए ।
जीवन छोटा है पर सुंदर है। जिंदगी एक उबाऊ कहानी की तरह है जिसे दो बार सुना गया हो, लेकिन एक उंघते हुए इंसान के कानों की सफाई कर देने के लिए ये बेहतरीन साधन है ।