नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक और झटका लगने वाला है। 1 अक्टूबर से मेट्रो का किराया 20 से 33 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा। फिलहाल मेट्रो का किराया 10 रुपए से लेकर 50 रुपए है, लेकिन एक अक्टूबर से अधिकतम किराया बढ़कर 60 रुपए होने जा रहा है। आपको बता दें कि DMRC ने कुछ समय पहले ही किराए में बढ़ोत्तरी की थी, जिसके बाद यात्रियों की संख्या में गिरावट आई थी, लेकिन इसके बावजूद DMRC फिर से किराया बढ़ाने जा रही है।
DMRC की तरफ से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मेट्रो में सफर के लिए अब 2 किलोमीटर तक के लिए 10 रुपये देने होंगे। वहीं 2 से 5 किमी तक के लिए 20 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। पहले 5 किमी तक के सफर के लिए 15 रुपये देने पड़ते थे। इसी तरह 5 से 12 किमी तक के किराए को 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। वहीं 12 से 21 किलोमीटर तक के लिए किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये निर्धारित किया गया है।
इसके साथ ही 21 से 32 किमी के लिए भी दरें भी बढ़ गई हैं। इस दूरी के लिए अब 40 रुपये की जगह 50 रुपये देने होंगे और 32 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने पर 60 रुपये किराया देना होगा।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के एक सर्वे में ये बात सामने आई थी कि हर महीने 10 से 30 हजार तक कमाई करने वाले लोग ही मेट्रो का ज्यादा सफर करते हैं, क्योंकि ये उनकी जेब पर बोझ नहीं बढ़ाता। लेकिन पहले चरण में रेट बढ़े तो मेट्रो यात्रियों की संख्या घट गई। ऐसे में लोग नया किराया लागू होने के बाद यात्री संख्या और गिरने की आशंका जता रहे हैं।