नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में नया बजट विंडोज फोन 8.1 हैंडसेट ‘लूमिया 540’ स्मार्टफोन लांच किया है। यह फोन कई तरीकों से लूमिया 535 का सक्सेसर है जो पिछले वर्ष भारत में उतारा गया था।
लूमिया 540 में ‘क्लियरब्लैक’ पोलराइजर के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसमें 1.2 जीएचजेड क्वायलकॉम स्नैोपड्रगन200 प्रोसेसर, एड्रीनो 302 जीपीयू, 1 जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोइरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।
डुअल सिम को सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन 8 एमपी के रियर व 5 एमपी के फ्रंट कैमरा के साथ आया है। 152 ग्राम के वजन व 9.4 मिमी पतले इस मोबाइल में 2,200 एमएएच की बैटरी है। इस सेग्मेंट में आए ज्यादातर फोन की तुलना में यह डिवाइस मोटा है।
10,199 रुपये में आने वाला यह फोन नारंगी, सफेद और काले रंग में उपलब्ध होगा। इसके लिए प्रीबुकिंग शुरू हो गयी है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें यूएसबी 2.0, ब्लूमटूथ 4.0, हॉट स्पॉट के साथ वाइ-फाइ, जीपीएस और 3जी नेटवर्क सपोर्ट उपलब्ध है।
यह फोन विंडोज फोन 8.1 पर चलता है और बाद में इसे विंडोज 10 से अपग्रेड भी किया जा सकता है।यह स्काइप, ऑफिस और वनड्राइव जैसे माइक्रोसॉफ्ट सर्विसेज के साथ आएगा। यह 18 मई से उपलब्ध होगा।