नई दिल्ली : हरियाणा के मुख्मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने की मांग करना एक दिव्यांग को भारी पड़ गया। उसके बार बार मिन्नत्ते करने के बाद भी CM के सुरक्षाकर्मियों ने उसे CM से नहीं मिलने दिया और बाहर निकाल दिया।
दिव्यांग व्यक्ति का कहना था कि वह CM मनोहर लाल खट्टर से जब भी मिलने जाता है उसे मिलने नहीं दिया जाता। दिव्यांग रोजगार की मांग को लेकर CM से मिलना चाहता है। उसका कहना है उसकी लाचारी ने उसे मजबूर कर दिया हैं। उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन पर सोने को मजबूर है।
हर बार अधिकारी ताल देते है बात :
दिव्यांग अपनी पत्नी और बच्चों समेत मुख्यमंत्री से मिलना चाहता है। दिव्यांग सोनीपत का रहने वाला है वो करनाल सीएम से मिलने के लिए पहुंचा था लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे उनसे मिलने नहीं दिया।
दिव्यांग का कहना है कि वो इस मामले पर पहले भी अधिकारियों से बात कर चुका है लेकिन उसे रसोई का कुछ सामान देकर टाल दिया जाता है।
रोजगार के नारे भी लगाए :
जब दिव्यांग को सीएम से मिलने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो उसने इस दौरान रो-रो कर रोजगार के नारे भी लगाए। हालांकि बाद में सीएम के ओएसडी अमरिंदर सिंह दिव्यांग से मिलने पहुंचे लेकिन वह सीएम से मिलने की बात पर अड़ा रहा।