इस खबर कि जानकारी डेली मेल से मिली है जिसके मुताबिक फैनी नाम की इस स्विस लड़की का कहना है कि वह काम कर रही थी कि तभी उसे जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। लड़की के अनुसार, ‘मैंने अचानक से पटाखे की तरह धमाका हुआ। इसके बाद किसी केमिकल की बदबू आने लगी और मैंने देखा कि मेरे ट्राउजर में आग लग गई है। इसकी जानकारी मिलते ही लड़की के बॉस उसको बचाने के लिए आएए लेकिन तब तक आग उसके कंधों तक पहुंच चुकी थी। इसके बाद लड़की को अस्पलताल भर्ती कराया गया।
फैनी को गंभीर चोटें आईं है उनकी जांघ पर बड़ा घाव हो गया है। चोट इतनी गंभीर है कि अब 15 अगस्ते तक वह काम पर भी नहीं जा पाएंगी। वह अब कोरियन कंपनी Samsung के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर रही हैं।
यदि फोन फटने की बात करें तो ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब Samsung Galaxy S3 इस तरह से फटा हो। इसी साल मई में एक अन्यन यूजर ने बताया था कि उसका Samsung Galaxy S3 अचानक ही रात को फट गया और उसका कमरा धुएं से भर गया। इस तरह के और भी कई मामले हैं।
हालांकिए एक बयान Samsung के प्रवक्ता ने कहा है किए हम बताना चाहते हैं कि हमने हमेशा अपने ग्राहकों को सुरक्षित और सुखद अनुभव देने के लिए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया है। हम इस घटना के मुख्यर कारण का पता लगाने के लिए पूरी तरह जांच करेंगे।