नई दिल्ली : अशोका होटल के कैपिटल क्लब में मंगलवार की शाम मॉडल्स नाईट प्राइवेट लिमिटेड कपनी की लांच पार्टी में 2009 की फेमीना मिस इंडिया पूजा चोपड़ा ने शिरकत की । मॉडल्स नाईट प्राइवेट लिमिटेड की लांच पार्टी के मौके पर पत्रकार वार्ता का भी आयोजनं किया गया जिसे कंपनी के निदेशक सुलतान मलिक और पूजा चोपड़ा ने संयुक्त रूप से सबोधित किया। पूजा चोपड़ा ने जहाँ इस तरह के प्रयास को सराहा और मॉडल्स नाईट को कामयाबी की शुभकामना दी । वही सुलतान मलिक ने सभी स्ट्रगलर्स को एक ऐसा मंच देने कि बात कही है जिसके द्वारा युवा मॉडल अपने मॉडलिंग के जज्बे को बखूबी दिखा सकेंगे और अपने टेलेंट के जरिये नाम कमा सकेंगे। वहीँ इस अवसर पर बिजिनेसमेन तुषार कुमार ,फैशन कोरियोग्राफर आमिर ज़ाकिर , कैपिटल क्लब के महाप्रबंधक रवि रंजन और कई फेमस मॉडल ने हिस्सा लिया ।
कम्पनी के फाउंडर और निदेशक सुलतान मलिक के मुताबिक़ मॉडल्स लाइट के जरिये हम मॉडलिंग और एक्टिंग की आड़ में चल रहे कास्टिंग काउच से नए मॉड्लस और एक्टर्स को बचाएंगे साथ साथ उनके लिए काम के अवसर भी पैदा करेंगे। इस कड़ी में दिल्ली के अलावा जयपुर, बैंगलोर, असम, चंडीगढ़ और देश के कोने कोने में कम्पनी की ब्रांच खोली जाएंगी। हमारा लक्ष्य है कि हम देश के हर शहर में अपनी ब्रांच पहुंचा सके जिससे कि देश के कोने कोने से टेलेंट को तलाशा और तराशा जा सके।
बकौल सुलतान उनका एक सपना था कि वह मॉडलिंग इंडस्ट्री में ऐसे युवाओ के लिए कुछ कर पाएं जो बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में आते हैं और टेलेंट होने के बावजूद गुमनामी और अँधेरे में खो जाते हैं । बस उसी सपने को साकार करने के लिए मैं ३ सालो से लगातार प्रयास कर रहा था । खैर मैं मॉडल्स नाईट प्राइवेट लिमिटेड कपनी के रूप में आज आप सबके सामने हूँ ।
सुंल्तान मलिक की अपील है कि अगर कोई युवा अपने टेंलेंट को दिखाना चाहता है तो कहीं न भटके क्योकि अब मॉड्लस नाईट आप सबके बीच आ चुकी है ।