देश में अब 25 रुपये का नोट चलाने के मशविरे ने चंडीगढ़ को सुर्खियों में ला दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस मशविरे को पसंद करने और प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा रिजर्व बैंक को इस बाबत विचार करने के निर्देश के बाद चंडीगढ़ के व्यापारी राम दास सिंगला की खुशी भी सातवें आसमान पर है।
सिंगला के सुझाव को प्रधानमंत्री कार्यालय ने अमल में लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रमुख ग्रेन मार्केट, सेक्टर-26 के कारोबारी सिंगला ने कहा कि उन्होंने यह सुझाव पांच रुपये के नोट की किल्लत से निपटने के लिए भेजा था। वह खुद अरसे से पांच रुपये के नोट व सिक्कों की कमी की समस्या से जूझते रहे हैं।