वाशिंगटन: आतंकवाद के मुद्दे पर विश्व बिरादरी में अलग-थलग पड़े पाकिस्तान ने अब अमेरिका पर निशाना साधा है। कश्मीर मुद्दे पर नवाज शरीफ के विशेष दूत मुशाहिद हुसैन सैयद ने अमेरिका को घटती ताकत करार दिया है।
अमेरिका के शीर्ष वैचारिक मंच में शामिल ‘अटलांटिक काउंसिल‘ में चर्चा के समापन के बाद सैयद ने कहा कि अगर अमेरिका कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को समर्थन नहीं देता है तो पाकिस्तान के लिए चीन और रूस सबसे बेहतर विकल्प हैं। अमेरिका अब वैश्विक शक्ति नहीं है। अब वह घटती हुई शक्ति है जिसके बारे में भूल जाना बेहतर है।
विश्व बिरादरी को पाकिस्तान के पक्ष में करने की कोशिश में लगे सैयद ने अमेरिका को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से चीन और रूस की ओर जाएंगे क्योंकि अब अमेरिका में शक्ति नहीं बची। हालांकि सैयद की इस टिप्पणी को कैमरे में रिकार्ड नहीं किया गया, लेकिन कक्ष के भीतर मौजूद लोगों ने इसे स्पष्ट रूप से सुना।
पाक पीएम ने कहा कि भारत उरी हमले के लिए पाकिस्तान पर इल्जाम लगा रहा है। भारत बिना सबूत के आरोप लगा रहा है। भारत ने छह घंटे में हम पर आरोप लगा दिया। भारत ने एलओसी से गोलीबारी की, इसमें हमारे दो सैनिक मारे गए। नवाज ने पीएम मोदी द्वारा पाकिस्तानी आवाम को संबोधित करने पर जवाब देते हुए कहा कि बेरोजगारी और भूखमरी का मुकाबला बारुद से नहीं किया जा सकता। जिन खेतों पर बारुद बोया जा रहा है उसमें रोजगार नहीं पैदा किया जा सकता। आग, खून और बारूद से हम गरीबी नहीं मिटा सकते।