धमाके के बाद यहाँ पूरे परिसर को सील कर दिया गया है। मोदी की रैली के स्थान गांधी मैदान में एक के बाद एक पांच बम धमाके हए, जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई लोग रैली स्थल से बाहर निकल गए। सभी धमाके देसी बम से किए गए। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
गौरतलब है कि बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आज पटना में महारैली है। बीजेपी ने इस रैली में 4 लाख लोगों के जुटने का दावा किया है। पार्टी का कहना है कि ये उसकी अब तक की सबसे बड़ी रैली होने वाली है। इस रैली के लिए 11 स्पेशल ट्रेनों से समर्थकों को लाया गया है। ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद भी इस ब्लास्ट का होना बेहद गंभीर घटना बताई जा रही है।
ख़बरों के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने संवाददाताओं को बताया,”विस्फोट प्लेटफॉर्म संख्या 10 पर हुआ। यह एक देसी बम था। रेलवे पुलिस बल के सूत्रों ने कहा कि यह विस्फोट स्टेशन के शौचालय में हुआ। एसएसपी ने कहा कि बम निरोधी दस्ता और फोरेंसिक दल मौके पर पहुंच गए और इस क्षेत्र को साफ किया जा रहा है।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मैं फौरी प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि फिलहाल हमें विस्तृत सूचना का इंतजार करना चाहिए। मोदी ने कहा कि दिवाली का वक्त है ऐसे में कोई पटाखा भी हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि डीएम को घटना की जानकारी नहीं थी। मैंने उन्हें फोन कर जानकारी दी।