नई दिल्ली : PM नरेंद्र मोदी लगातार जनता से संवाद स्थापित करते रहते हैं। वह जहां भी जाते हैं वहां आम लोगों की समस्याएं सुनते हैं और उनकी मुश्किलें दूर करने की कोशिश भी करते हैं। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता से पीएम मोदी का प्यार जगजाहिर है और इसी कड़ी में वह 22-23 सितंबर को काशी के दौरे पर जा रहे हैं।
यहां PM मोदी तीन तलाक के खिलाफ मुखर रहने वाली महिलाओं से मुलाकात कर सकते हैं। तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले कई तलाकशुदा मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी को अपनी मुश्किलें बता चुकी हैं।
PM मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। मुस्लिम महिलाओं से संवाद के कार्यक्रम के लिए यहां के डीएलडब्ल्यू ऑडिटोरियम को चुना गया है। यहां करीब 700 ऐसी महिलाएं पीएम मोदी से मिल सकती हैं जो मुस्लिम समाज में विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर मुखर रही हैं। यह पहला ऐसा कार्यक्रम होगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सीधे मुस्लिम महिलाओं से मुखातिब होंगे और उनकी राय जानेंगे।