कालाधन रखने वोलों को मोदी ने दी ये चेतावनी कालाधन रखने वोलों को मोदी ने दी ये चेतावनी

उत्तरप्रदेश, गाजीपुर : उत्तरप्रदेश में चुनाव की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने गाजीपुर में रैली को संबोधित किया। मोदी ने यहां नई रेल लाइन के अलावा ट्रेन की सौगात भी दी। इस दौरान उन्हों ने अपने संबोधन में बसपा प्रमुख पर तीखा हमला बोला। नोट बंदी पर मायावती के विरोध का जवाब देते हुए कहा कि कुछ थे जो नोटों की माला पहनते थे। नोट की मालाएं इतनी बड़ी होती थीं कि उनका चेहरा तक नहीं नजर आता था।

इससे पहले मोदी ने कहा कि आपने मुझे भ्रष्टांचार मिटाने के लिए पीएम बनाया है मैं वही काम कर रहा हूं। जो इमानदार है वो चैन की नींद सो रहे हैं और कालेधन वाले नींद की गोलियां ढूंढ रहे हैं। कोई भी अच्छा काम करो तो तकलीफ तो होती है लेकिन इरादा नेक होना चाहिए। मेरा नोट बंद करने का फैसला कड़क चाय जैसा है, गरीबों को कड़क चाय भाती है अमीरों को नहीं। कड़क चाय से अमीरों का मुंह खराब होता है।

साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने नोट बंद किए तो सवाल पूछ रहे हैं, जब कांग्रेस ने चवन्नीा बंद की थी तो मैंने पूछा था क्यास। जिसकी जैसा स्तनर वैसा नोट बंद किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के पास कालाधन है उनका यह पैसा कागज हो जाएगा। वीर अब्दुल हमीद को प्रणाम करते हुये कहा कि मैं दूसरी बार गाजीपुर आया हूं। 2014 की 9 मई को मैं गाजीपुर आया था। अगर उतर प्रदेश 2014 में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने में मदद न करता तो, न भ्रष्टाचारियों को तकलीफ होती न कालेधन वालों को चिंता होती।

इसके पहले मोदी ने गाजीपुर पहुंचकर आयोजित समारोह में मऊ-ताड़ीघाट नई लाईन के मध्य गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल और गाजीपुर सिटी-बलिया रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास के साथ गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट ‘शब्द भेदी ‘ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया ।

वहीँ सभा को संबोधित करते हुये रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि काले धन के कारण आजादी के बाद भी पुराना भारत नये भारत में बदल रहा है। यूपी में जितना तीन साल में रेलवे में निवेश हुआ उतना तीस साल में भी नहीं हुआ था। देश के लिए पुल इसलिए बनाए जाते हैं ताकि यातायात में सहूलियत हो। लोगों को लोगों से जोडने के लिए पुल काफी जरूरी है। रेलवे ने बीते कई सालो में जितना यूपी में निवेश नहीं किया उतना यूपी में बीते तीन सालों में निवेश किया गया है।

इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा यहां केवल गुण्डा गर्दी कर रही है। मायावती पर भी तंज कसा कहा पीएम के फैसले से मोटा हाथी भैंस से भी पतला हो गया। कहा आप सभी जानते हैं भ्रष्टाकचार ने देश में विकास को रोक रखा था। हम सब उत्तभर प्रदेश की जनता हैं, सपा और बसपा के गुंडों की वजह से हम बहुत कुछ झेल चुके हैं। बहन जी कहती हैं कि नोट को रोने से भूकंप है, यह भूकंप आया तो है मगर हाथी इसके बाद भैंस से भी छोटा हो गया है।

गाजीपुर पहुंचने के पहले बनारस के बाबतपुर हवाईअड्डे पहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाईअड्डे के एप्रन पर भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि बनारस में लाइन लगकर नोट बदलने और जमा करने वालों को किसी प्रकार की समस्या न हो। यदि किसी को कोई समस्या होती है तो आप अपने स्तर से उसको तत्काल दूर करने का प्रयास करें। एप्रन पर पीएम से मुलाकात करने वालों में प्रदीप अग्रहरि, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, नागेंद्र रघुवंसी, जयनाथ मिश्रा, विद्याशंकर राय, धर्मेंद्र सिंह सहित बीजेपी के कुल नौ स्थानीय नेता शामिल रहे।