नई दिल्ली : इन त्योहारों के मौसम में भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की तरफ से रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। IRCTC ने अब 1 पैसै में ही रेल यात्रियों का 10 लाख रुपये का बीमा कराने का ऐलान किया है।
बीते महीने ही IRCTC ने 92 पैसे में रेल यात्रियों को 10 लाख रूपये के बीमा का ऐलान किया था। लेकिन, अब 31 अक्टूबर तक 1 पैसे में ये सुविधा दी जाएगी। IRCTC के अधिकारियों ने बताया कि ये सुविधा सात अक्टूबर से लागू होगी। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए रेल यात्रियों को टिकट IRCTC की वेबसाइट से ही बुक कराना होगा।
IRCTC के सीएमडी एके मनोचा ने कहा, ‘गुरुवार 6 अक्टूबर को सुबह 8 बजे तक 1,20,87,525 यात्रियों ने इस योजना का चयन किया था। इस वर्ष 1 सितंबर से शुरू की गई योजना को 29 सितंबर तक एक करोड़ यात्रियों की स्वीकृति मिल चुकी थी। योजना की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हमने इसके प्रीमियम को त्यौहारों के दौरान कम करने का फैसला किया है। इसका मकसद अधिक से अधिक यात्रियों को इस योजना से लाभान्वित करना है।’
इस स्कीम के तहत अगर रेलवे की गलती से कोई हादसा होता है और उसमें यात्री की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को बीमा कंपनी की ओर से 10 लाख रुपये का एकमुश्त भुगतान प्राप्त होता है। जबकि यात्री के स्थायी रूप से विकलांग होने की स्थिति में 7.5 लाख रुपये और घायल होकर अस्पताल में भर्ती होने पर दो लाख रुपये मिलते हैं।
यही नहीं, स्कीम के तहत आतंकवादी हमलों, डकैती, दंगा, शूट आउट या आगजनी के कारण कुछ समय के लिए ट्रेन का संचालन बाधित होने, यात्रा मार्ग बदले जाने, ट्रेन बदले जाने या किसी अन्य अप्रिय घटना के कारण मौत होने या चोट पहुंचने पर मृतक को ले जाने के लिए 10 हजार रुपये का मुआवजा अलग से देने का प्रावधान है।
वैकल्पिक बीमा योजना के तहत मिलने वाली रकम रेलवे की ओर से ट्रेन दुर्घटनाओं के बाद दिए जाने वाले 4 लाख रुपये तक के मुआवजे से अलग और अतिरिक्त है।