PM नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जमुई से बिहार में अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया. पीएम मोदी जमुई की रैली में अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखे और विरोधियों को खूब आड़े हाथों लिया. पीएम ने जमुई में करीब 28 मिनट का भाषण दिया. इस दौरान पीएम ने जहां विरोधियों पर जमकर निशाना साधा तो वहीं अपने सहयोगियों की भी खूब तारीफ की. मंच पर भी नीतीश कुमार के साथ उनकी बात हुई, साथ ही उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा से भी बात की. न्यूज 18 हिन्दी की टीम आपको बता रही है पीएम के भाषण की अहम बातें.
चिराग पासवान पर जताया भरोसा की सराहना
PM मोदी ने भरी सभा में चिराग पासवान के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद किया साथ ही चिराग पासवान को भी पिता के सिद्धांतो और विचारों को आगे बढ़ाने के लिए सराहा. नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए पीएम ने बिहार के विकास में उनको बराबर का हिस्सेदार बताया.
नीतीश कुमार बोले अब हम हमेशा के लिए एक साथ हैं
जमुई में पीएम नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक रैली में, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, “‘वो तो झूठ-मूठ का हम बीच में एक बार साथ कर सकते हैं’, लेकिन जब मैंने देखा कि वह गलत कर रहे हैं, मैंने उन्हें (राजद) छोड़ दिया और अब हम हमेशा के लिए एक साथ हैं। ‘अब कभी इधर उधर नहीं होने वाले हैं’. नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी 10 साल से केंद्र सरकार में हैं और उन्होंने बिहार और देश के लिए बहुत काम किया है. जब से हमने सत्ता संभाली है, हिंदू-मुस्लिम दंगे बंद हो गए हैं, मैं मुस्लिम समुदाय से अपील करना चाहता हूं कि अगर आपने गलती से उन्हें (विपक्ष) वोट दिया, तो फिर से वो दंगे शुरू हो जाएंगे
लालू परिवार पर वार
PM मोदी ने अपने संबोधन में बगैर नाम लिए ही लालू परिवार को निशाने पर लिया और लैंड फॉर जॉब स्कैम का उल्लेख किया साथ ही ये भी कहा कि नौकरी के लिए जमीन तक लिखवा ली. पीएम ने जमुई में कहा कि 2024 का चुनाव भारत और भविष्य के लिए निर्धारक है. ये चुनाव विकसित भारत और बिहार का संकल्प है.नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार कैसे बदल रहा, ये जमुई बता रहा है. जमुई राजद के जंगलराज का कितना बड़ा भुक्तभोगी होता था. यहां नक्सली हावी थे, सरकारी योजना और सड़कें भी नहीं बन पाती थी लेकिन आज वही जमुई विकास की तेज रफ्तार को पकड़ रहा है.
आज का भारत घर में घुसकर मारता है.
PM मोदी ने कहा कि छोटे-छोटे देश पहले हम पर आतंकियों से हमला कराते थे और तब कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी लेकिन मोदी सत्ता में आया तो कहा भारत ऐसे नहीं चलेगा, आज का भारत घर में घुसकर मारता है. उन्होंने कहा कि आज का भारत दुनिया को दशा दिखाता है. दुनिया देख रही है कि 10 साल में ही भारत की हैसियत कैसे बढ़ी है. आज हम 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है. भारत जब जी 20 की मीटिंग करता है तो उसकी चर्चा विश्व में होती है.