मैड्रिड : स्पेन में कोरोना वायरस से बुधवार को 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिससे इस देश में मृतकों की संख्या चीन से अधिक हो गई है। वहीं, ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स बुधवार को इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
स्पेन में बीते 24 घंटे में 738 लोगों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,434 हो गई है, जबकि 47,610 लोग संक्रमित हैं।स्पेन में तेजी से फैलते कोरोना वायरस को रोकने के लिए 11 दिन से लॉकडाउन जारी है। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स बुधवार को नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनके कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है।
क्लेरेंस हाउस कार्यालय ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ के सबसे बड़े बेटे चार्ल्स (71) में हल्के लक्षण दिखाए दिए हैं और उनकी तबीयत ठीक है। टेलीग्राफ की खबर के अनुसार चार्ल्स की पत्नी कैमिला (72) की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दोनों स्कॉटलैंड में अलग थलग रह रहे हैं। खबर में कहा गया है, ‘एबरडीनशर में नेशनल हेल्थ सर्विस ने उनकी जांच की।’