मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य गांरटी योजना जल्द

health-मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य गारंटी देने के लिए शीघ्र ही स्वास्थ्य गांरटी योजना बनाएगी, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी 18 सेवा शामिल होंगी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण ने राज्य स्तरीय ई-गैर सरकारी संगठनों (ई-एनजीओ) की एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा, प्रदेश में नागरिकों को शीघ्र ही स्वास्थ्य सेवा गारंटी दी जाएगी। इसमें स्वास्थ्य संबंधी 18 सेवाएं शामिल होंगी।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के गैर सरकारी संगठनों का दायित्व है कि राज्य में स्वास्थ्य संबंधी चेतना लायें और स्वास्थ्य से संबंधित संदेश जन-जन तक पहुचाएं। कृष्ण ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के हर गांव में एक ममता रथ पहुंचाने का कार्य करेगा. यह रथ प्रत्येक गांव में एक दिन रात्रि विश्राम भी करेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय ई-एनजीओ की यह कार्यशाला वेब आधारित टेक्नोलॉजी से जुड़ने के लिए पारदर्शिता को समझने और क्षमता निर्माण का अवसर है।