नई दिल्ली : भारी विवाद के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म ‘एमएसजी-द मैसेंजर’ शुक्रवार को देश भर में 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए हरियाणा में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही थियेटरों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
गुरुवार रात राजधानी के ‘सेलेक्ट सिटीवॉक’ में फिल्म के एक्सक्लूसिव प्रीमियर के लिए बड़ी संख्या में राम रहीम के अनुयायी पहुंचे। अपने ‘गुरुजी’ का स्वागत करने के लिए स्कूली छात्राएं सिंथेटिक पंख पहनकर एंजेल के वेश में पहुंचीं।
मॉल के अंदर पुलिस भी करीब घंटे भर तक राम रहीम का इंतजार करती रही। फिर डेरा प्रमुख एक चमकदार टी-शर्ट पहने हुए मॉल में पहुंचे। इससे पहले मॉडिफाइड बाइक मॉल में लेकर आना चाहते थे लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी।
गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म पहले ‘एमएसजी- मैसेंजर ऑफ गॉड’ के नाम से रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म का नाम बदलकर ‘एमएसजी-द मैसेंजर’ कर दिया गया है। चंडीगढ़ और हरियाणा के कई सिख संगठन फिल्म के प्रदर्शन का विरोध कर रहे हैं। सिख संगठनों ने गुरुवार को चंडीगढ़ प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा और फिल्म की रिलीज को रोकने की अपील की। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि कोई अप्रिय घटना होती है, तो प्रशासन उसके लिए जिम्मेदार होगा। इसे देखते हुए अधिकारियों द्वारा हरियाणा और चंडीगढ़ में कई जगहों पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है।