मुंबई : महाराष्ट्र में शुक्रवार को मानसून के दस्तक देते ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है, तेज बारिश से लोगों को गरमी से तो राहत मिली लेकिन अब बारिश के पानी के साथ-साथ मुंबईवासियों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई में सोमवार तक बारिश की तीव्रता बढऩे की संभावना है। मुंबई में पिछले 24-48 घंटों में बहुत अच्छी बारिश हुई है। पिछले 24 घंटों में, मुंबई के सभी क्षेत्रों में लगभग 200 मिमी बारिश हुई है। सांताक्रूज में 234 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि घाटकोपर में 300 मिमी के साथ उच्चतम दर्ज किया गया है।
बारिश के कारण विरार रेलवे प्लेटफार्म नंबर तीन का थोड़ा सा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, हालांकि गाडिय़ों की आवाजाही पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। यहां मामूली सा गड्ढा हो गया है, जिसे मरम्मत से जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा।
अगले तीन दिनों तक मुंबई में बदरा ऐसे ही बरसते रहेंगे और तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मुंबई में जून के महीने में औसतन 505 मिमी बारिश होती है और अब तक इस क्षेत्र में 400 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी तट पर मानसून काफी सक्रिय है, मुंबई के ठाणे और पश्चिमी तट के आसपास भारी वर्षा की आशंका है। मुंबई, ठाणे और पालघर के अलावा नासिक से भी भारी बरसात की खबर मिली है। वहां पिछले 36 घंटे में 400 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
महाराष्ट्र में बारिश के कारण लोगों को जलभराव का सामना तो करना पड़ ही रहा है दूसरी तरफ रेल और हवाई सेवा भी बाधित हो रही है। बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट के पास विजिबिलिटी भी कम हो गई है। शुक्रवार को एयरपोर्ट पर विजिबिलटी 700 मीटर के आसपास है। तेज बारिश की वजह से वाहन धीमी गति से चल रहे है जिसकी वजह से जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो गया है। शनिवार सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण सायन कोलीवाड़ा पंजाबी कैंप में एक पेड़ गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।