मुंबई में कई पुलिस वालों के बैंक अकाउंट कथित तौर पर हैक कर लिए गए। मुंबई पुलिस क्लोईनिंग का शिकार बन गई है। मुंबई पुलिस अधिकारियों के सैलरी एकाउंट हैक कर लिए गए हैं। इन सभी पुलिसवालों के खाते एक्सिस बैंक में हैं। आरंभिक खबरों के मुताबिक कम से कम 14 पुलिसवालों के बैंक खातों से ग्रीस में पैसे निकाले गए।
इन खातों से रकम यूरो में निकाली गई, लेकिन इतने की ही रकम रुपये में पुलिसवालों के खातों से कट गए। पुलिस सूत्रों को अंदेशा है कि इन पुलिसवालों के डेबिट कार्ड की क्लोनिंग की गई है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब आज सुबह एक्सिस बैंक ने इस बारे में मुंबई पुलिस को सूचना दी। अभी तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि पहले बैंक अपनी तरफ से इंटरनल जांच-पड़ताल करेगा उसके बाद FIR दर्ज की जाएगी। इस मामले की जांच में साइबर सेल की मदद ली जाएगी।
जांच के अनुसार अभी तक 14 पुलिसकर्मियों के बैंक अकाउंट हैक होने की बात सामने आई है, हो सकता है है इनमे और भी खाते शामिल हों। सूत्रों का कहना है कि ना केवल पुलिसकर्मियों के एकाउंट हैक हुए है, बल्कि स्थानीय लोग भी इसका शिकार हुए हो सकते हैं।यही नहीं एक्सिस बैंक के अलावा भी कई अन्य बैंकों के ग्राहकों को चूना लगा हो सकता है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।