Munnabhai-sequel

संजय दत्त के जेल जाने से रुक गई मुना भाई सिक्वल

Munnabhai-sequelहाल ही में संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट ने सजा सुनाई है और अब उनके जेल जाने के बाद बॉलीवुड के कई निर्माता – निर्देशकों के आगे बड़ा संकट खड़ा हो गया है। संजय दत्त को मिली इस सजा ने संजय दत्त की उन सभी फिल्मों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर दिया है जिनमें वे मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। उनकी मशहूर फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के सिक्वल को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

इससे पहले संजय दत्त ने वास्तव, पिता, मिशन कश्मीर और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ को 2004 की सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था। लेकिन उन्हें बम ब्लास्ट के वक्त हथियार रखने के जुर्म में सुप्रीम कोर्ट ने सजा सुनाई है और वे जेल में हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुन्नाभाई एमबीबीएस का सिक्वल का काम उनके जेल से छूटने के बाद ही पूरा हो पाएगा।

हालाँकि इससे पहले फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई का निर्देशन राजकुमार हीरानी ने किया था लेकिन इसकी तीसरी फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष, संजय दत्त के जल्द ही जेल से छूटने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि संजय को मानवीय आधारों पर जल्द ही छोड़ दिया जाएगा। निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्में फंस गए रे ओबामा और जॉली एलएलबी बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई थी।

वहीँ फिल्म मुन्नाभाई का सिक्वल बना रहे निर्देशक सुभाष कपूर का यह कहना है कि संजय दत्त के जेल चले जाने के बाद मुन्नाभाई के सिक्वल बनाने के बारे में हम सोच भी नहीं सकते। 53 वर्ष के हो चुके संजय दत्त ने पांच साल की सजा में से लगभग डेढ़ साल की सजा पूरी कर ली है। लेकिन अभी उन्हें बाकी बचे साढ़े तीन साल की सजा भी पूरी करनी होगी। सुभाष कपूर का कहना है कि मुन्नाभाई और सर्किट फिल्म की जान हैं और उनके बिना फिल्म बनना संभव नहीं है। हम उनकी सजा ख़तम होने तक इंतज़ार करेंगे और उनके जेल से आने के बाद फिल्म का काम आगे बढ़ाएंगे ।