बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के कानपुर में रैली करने जा रहे हैं। मोदी की विजय शंखनाद रैली से बीजेपी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सबसे अहम राज्य उत्तर प्रदेश में चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रही है।
रैली के जरिए बीजेपी प्रदेश में जीत पाने के लिए अपने चुनावी अभियान का शंखनाद करेगी इसलिए इसे ‘विजय शंखनाद रैली’ कहा गया है। रैली शहर से 10 किलोमीटर दूर कल्याणपुर के गौतमबुद्घ पार्क में होगी।
कानपुर रैली के लिए रवाना होने से पहले गांधीनगर के पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में बोलते हुए मोदी ने कहा कि हमारे देश के युवाओं में ऊर्जा है और जरूरत है उसे सही दिशा देने की। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने अपनी विरासत को भूला दिया है। मोदी ने एक बार फिर इस बात को दोहराया कि गुजरात ने शिक्षा में बहुत तरक्की की है।
उत्तर प्रदेश बीजेपी के आईटी सेल की ओर से जारी किए गए नंबर 09328280005 पर दो दिनों में 22,358 मिस्ड कॉल आई हैं। मिस कॉल करने वालों को एसएमएस के जरिए रैली की जानकारी दी गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कल्याण सिंह ने कहा है कि मोदी की रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। बीजेपी के पीएम उम्मीदवार मोदी की चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कुल 9 रैलियां होनी हैं।
मोदी को देश का पीएम बनना है तो उन्हें यूपी जीतना ही होगा. हालांकि हाल में आए सर्वे से लगता है कि मोदी के लिए यूपी के रास्ते से पीएम बनना आसान नहीं होगा। इकोनॉमिक टाइम्स के सर्वे के मुताबिक मोदी फैक्टर से 80 सीटों वाले यूपी में बीजेपी को फायदा तो होगा लेकिन इतना नहीं मोदी को पीएम बनवा सके। सर्वे के मुताबिक बीजेपी यूपी में 27 सीटें जीत सकती है।
उधर मोदी की इस रैली पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनेगा कौन? इस समय पूरे भारत की नजर खजाने की खुदाई पर हैं। कानपुर जैसी राजनीतिक रैलिया तो पूरे साल होती रहती हैं तो इस पर किसी का ध्यान नहीं है। जेडीयू के सांसद अली अनवर ने कहा है कि गरजने वाले बादल बरसते नहीं हैं।
इस रैली को कामयाब बनाने में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है और इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी रैली को संबोधित कर रहे हैं।