नरेन्द्र मोदी का ऐलान, भारत में 21 दिन का लॉकडाउन (LockDown)

नई दिल्ली : कोरोना वायरस की गंभीरता के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा…

नरेन्द्र मोदी का ऐलान, भारत में 21 दिन का लॉकडाउन

PM  मोदी ने अपने ऐलान में कहा यदि ये 21 दिन नहीं संभले तो देश और आपका परिवार 21 साल पीछे चला जाएंगे। यह बात मैं आपके परिवार के सदस्य के नाते कह रहा हूं। बाहर निकलना क्या होता यह 21 दिन के लिए भूल जाएं। इस लॉकडाउन ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है।

मोदी का ऐलान, पूरे देश में रात 12 बजे से लॉकडाउन

कोरोना से निर्णायक लड़ाई के लिए यह कदम जनता कर्फ्यू से भी ज्यादा सख्त है। एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी और भारत सरकार, हर राज्य सरकार की, स्थानीय निकाय की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

इस महामारी से निपटने का एकमात्र विकल्प है सोशल डिस्टेंसिंग।
कोरोना से बचने के लिए इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फैलने से रोकना है तो उसके संक्रमण की साइकिल को तोड़ना होगा। कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग केवल बीमारों के लिए है, यह सोचना सही नहीं है। कुछ लोगों की लापरवाही आपको, आपके बच्चों, माता-पिता और पूरे देश को मुश्किल में डाल सकती है।
ऐसी लापरवाही जारी रही तो इसकी बहुत बड़ी कीमत भारत को चुकानी पड़ेगी।

परीक्षा की इस घड़ी में हर वर्ग के लोग साथ आए

PM मोदी ने कहा सभी ने इसे सफल बनाया। भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, मानवता पर संकट आता तो हम सभी भारतीय एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं। जनता कर्फ्यू की सफलता के लिए आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं।