नई दिल्ली : यदि आपका या आपके किसी परिचित का कोई ऑपरेशन होने वाला है तो पहले यह जरूर पता कर लें कि ऑपरेशन के ठीक बाद आपका डॉक्टर छुट्टी पर तो नहीं जा रहा है। दरअसल एक डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि छुट्टी पर जाने के ठीक पहले यदि डॉक्टर ऑपरेशन करता है, ज्यादातर मामलों में यह नुकसानदेह हो सकता है। ऐसे मामलों में मरीज की मौत की संभावना दोगुनी हो जाती है।
ह्रदय रोग विशेषज्ञ समर नशेफ ने छुट्टी पर जाने वाले डॉक्टरों के ऑपरेशन का अध्ययन किया, जिसमें उन्होंने पाया कि अंत में ऑपरेशन किए गए ज्यादातर मरीजों के ऑपरेशन सफल नहीं हो पाए या मरीज बच नहीं पाया।
डॉक्टर समर नशेफ ने डॉक्टरों पर एक किताब लिखी है, जिसका नाम है ‘द नेक्ड सर्जन’, जिसमें उन्होंने इसका उल्लेख किया है। बीते दिनों आयोजित शेल्टेनहम लिट्रेसी फेस्टिवल में उन्होंने अपनी किताब पर बोल रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक मनोवैज्ञानिक कारण जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में मरीज का ऑपरेशन ज्यादातर असफल होते देखा गया है, जब ऑपरेशन के तत्काल बाद डॉक्टर छुट्टी पर जा रहे हो।
इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड की हेल्थ सर्विस की इस चेतावनी को भी नजरअंदाज करने को कहा कि मक्खन, नमक और चटपटी चीजें खाने से हृदय की बीमारी बढ़ने का खतरा रहता है। उन्होंने कहा कि कुछ विशेष मामलों में मददगार हो सकता है। हालांकि धूम्रपान को उन्होंने हृदय रोगियों के लिए बेहद घातक बताया। उन्होंने कहा कि धूम्रपान करने पर ब्लड प्रेशर बढ़ने का खतरा रहता है, जो दिल के रोगियों को नुकसान पहुंचा सकता है।