नई दिल्ली : 500 और 1000 के नोटों का सामधान हुआ नहीं था कि लोगों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई। दरअसल, 2000 का नोट भी बाजार में नहीं चल रहा है। पहले तो लोग दो हजार का नोट हाथ में देखकर खुश होते रहे, लेकिन जैसे ही वे शॉपिंग करने मार्केट गए बड़ा झटका लगा। दुकानदार ने ये कहते हुए नोट लेने से इंकार कर दिया कि खुले पैसे नहीं हैं।
दरअसल दुकानदारों का कहना है कि उनके पास सौ-सौ के नोट ही नहीं पहुंचे, ऐसे में वे दो हजार का नोट कैसे लें ले। इस तरह से दो हजार का नोट भी 500 और 1000 के नोटों की जमात में शामिल हो गया है।
दुकानदारों के पास खुले पैसे नहीं होने के कारण लोग रोजमर्रा की चीजों के लिए परेशान होते नजर आए। खासतौर पर दूध, फल, सब्जी और दवाइयों के लिए। इस कारण लोग दो हजार के नोट को लेकर भटकते रहे।
वहीँ दूसरी ओर, दो हजार के नोट को लेकर एक समस्या इसकी पहचान न होना भी है। लोगों का कहना है कि दो हजार के नोट को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है। ये असली है या नकली, कैसे पहचाना जाए। कई दुकानदार इस तरह की बात भी करते मिले।