मुंबई : शेयर बाजार में 6 दिन से जारी बिकवाली के दबाव में बुधवार को मात्र 1 दिन में निवेशकों को 1,67,434.05 करोड़ रुपए की चपत लगी। चौतरफा बिकवाली के दबाव में बीएसई का बाजार पूंजीकरण 1,49,15,303.68 करोड़ रुपए से घटकर बुधवार को 1,47,47,869.63 करोड़ रुपए रह गया।
शेयर बाजार के लगातार लाल निशान में रहने से बीएसई का बाजार पूंजीकरण 26 अप्रैल के 1,53,08,828.49 करोड़ रुपए से 6 दिन में 5,60,958.86 करोड़ रुपए घट गया है। डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा में जारी गिरावट और वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा है।
इसके अलावा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी निवेशकों की दिलचस्पी जोखिमभरे निवेश में घटी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के उबाल का प्रभाव भी शेयर बाजार पर है।