पटना , बिहार : नोटबंदी के मुद्दे पर अब जदयू ने अपना रुख साफ़ कर दिया हैं। जदयू ने अब खुलकर केंद्र सरकार के समर्थन करने का ऐलान कर दिया हैं। नोटबंदी के मुद्दे पर पहले ही कई बात मोदी की तारीफ कर चुकें नीतीश कुमार ने शनिवार को अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की।
बैठक के बाद पार्टी ने यह साफ़ कर दिया की केंद्र सरकार के नोटबंदी का फैसला सही है और जदयू इसका समर्थन जारी रखेगा। इसके साथ ही जदयू ने ये भी साफ़ कर दिया की नोटबंदी के खिलाफ किसी भी तरह के आन्दोलन से वह दूर रहेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने एक अन्ने आवास पर केसी त्यागी, पवन वर्मा, आरसीपी सिंह, हरिवंश के साथ बैठक की। बैठक से निकलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी का स्टैंड सामने रखा।
गौरतलब हैं कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ केंद्र के विपक्षी दलों ने भारत बंद का आहवान किया है ऐसे में जेडीयू के सरकार को दिये जाने वाले समर्थन से फिर से कई निहितार्थ निकल रहे हैं। मालूम हो कि नोटबंदी के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार अपने महागठबंधन के सहयोगियों से ठीक उलट सरकार और पीएम के फैसले का समर्थन करते रहे हैं।