पिछले कई दिनों से बिहार की राजनीति में मचा घमासान मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के इस्तीफे के साथ ही खत्म हो गया है और अब यह तय हो गया है कि नीतीश कुमार राज्य के नए मुखिया होंगे। राज्य में नई सरकार के गठन के लिए राज्यपाल ने नीतीश कुमार को आमंत्रित कर दिया है और वो रविवार शाम को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
इस बीच जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को शपथ ग्रहण के लिए बधाई देते हुए कहा कि वो आज भी मेरे आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि अगर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिलता है तो मैं वहां जरूर जाऊंगा।
इसके साथ ही नीतीश कुमार को अपना आदर्श मानने वाले जीतन राम मांझी ने ऐलान किया है कि वो रविवार को अपने समर्थकों के साथ उपवास पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को वो अपने कार्यकर्ताओं से मिलेंगें और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। भाजपा में शामिल होने की बात को उन्होंने गलत बताया है।
मुख्यमंत्री के इस्तीफे से उत्पन्न स्थिति के बाद विधानमंडल के दोनों सदनों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्यपाल ने इस बीच नीतीश कुमार को 22 फरवरी की शाम शपथ लेने को कहा है। राज्यपाल ने मांझी के इस्तीफे को स्वीकार करते हुए उन्हें नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को भी कहा है।
गौरतलब है कि जीतन राम मांझी को शुक्रवार को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना था, लेकिन विधानसभा में विश्वास मत का सामना करने से पहले ही उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर सबको चौंका दिया था।