अखिलेश के इस्तीफा देने का कोई सवाल नहीं उठता : आजम खान

azmहाल ही में अखिलेश यादव के इस्तीफे को लेकर सवाल उठ रहे हैं, इसके साथ ही रविवार को यूपी बीजेपी के नेता और देवरिया से सांसद कलराज मिश्र ने अखिलेश यादव के इस्तीफे  की मांग की।

इन सभी उठे सवालों को लेकर यूपी सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया। उन्होंने दावा किया कि इस हार की वजह राज्य सरकार की नाकामी नहीं है, बल्कि बीजेपी सांप्रदायिकता और ध्रुवीकरण के कारण जीतने में कामयाब रही।

दरअसल कलराज मिश्र ने कहा, ‘इस शर्मनाक हार के बाद अखिलेश और मुलायम सिंह यादव को अपनी भूमिका के बारे में फिर से विचार करना होगा. मेरे हिसाब से अखिलेश को इस्तीफा देना चाहिए। बीजेपी की इस मांग को आजम खान ने खारिज कर दिया है। उन्होंने सपा के खराब प्रदर्शन के लिए यूपीए को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने अखिलेश सरकार के खिलाफ लहर के दावों को बेबुनियाद बताया।

आजम खान ने कहा, ‘लोग राज्य सरकार के काम से नाराज नहीं है। यूपीए के खराब प्रदर्शन का खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। बीजेपी को ध्रुवीकरण से फायदा हुआ। अखिलेश यादव के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता। इस बीच, लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने पार्टी की बैठक बुलाई है। यह बैठक सोमवार 19 मई को होगी.इसमें अखिलेश यादव भी हिस्सा लेंगे।