नई दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान देकर मुश्किल में फंस गए हैं। चुनाव आयोग ने सिद्धू के विवादित बयान पर स्वत: संज्ञान लिया। जिसके बाद सिद्धू के खिलाफ कटिहार के बारसोई थाना में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया गया है।
सिद्धू ने बिहार के कटिहार में रैली के दौरान सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हराने के लिए एक समुदाय से बड़ी तादाद में निकलकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की थी। सिद्धू का ये बयान मंगलवार को कई टीवी चैनलों पर दिखाया गया। उधर, बीजेपी ने सिद्धू के इस बयान के बाद आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कांग्रेस के ऊपर विभाजन का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की।
बता दे कि सिद्धू के इस विवादित बयान को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने रिपोर्ट मांगी है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद सिद्धू के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि सिद्धू ने यह बयान उस वक्त दिया जब वह कटिहार में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता तारिक अनवर के पक्ष में प्रचार करने के लिए गए थे। ऐसे में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप और केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।