अन्ना के हटते ही केजरीवाल पर शुरू हुए हमले

anna-hazare-arvind-kejriwalराजनैतिक गलियारों में अन्ना और केजरीवाल की लड़ाई में उनके विरोधियों को हमले का मौका मिल गया है। कांग्रेस और भाजपा ने अन्ना के बहाने अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। अन्ना ने अरविंद से दूरी तो बनाए रखी, लेकिन पूर विवाद पर कहा कि उन्होंने आप संयोजक पर बेईमानी के आरोप नहीं लगाए हैं। वहीं केजरीवाल के कहा है कि पूरे मामले ने उन्हें बेहद दुखी किया है।

अन्ना के एक ने वीडियों ने कांग्रेस और भाजपा को केजरीवाल पर हमले का मौका दे दयिा है। वीडियों में दिखाया गया है कि जनलोकपाल विधेयक के मुद्दे पर हुए आंदोलन के दौरान जुटाए गए धन के आप द्वारा कथित गलत इस्तेमाल पर अन्ना नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अन्ना ने उस वीडियो की सत्यता पर कोई सवाल नहीं उठाया है। हालांकि, उन्होंने इसे सामने लाने के समय पर सवाल जरूर उठा दिया।

उन्होंने पत्र में कुछ सवाल उठाने की बात जरूर स्वीकार की, लेकिन अरविंद पर कोई आरोप नहीं लगाया है। उन्होंने कहा, असली मुद्दा यह है कि उनकी पार्टी मेरे नाम का दुरूपयोग कर रही है और मेंरे नाम पर जिस उनकी पार्टी मेरे नाम का दुरूपयोग कर रही है और मेंरे नाम पर सिम कार्ड बेचा जा रहा है।
 
मौका देख कर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह भी विवाद में कूद पड़े। उन्होंने कहा कि सामने आए वीडियो के बाद उनके सभी आरोप सही साबित हो गए है। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, लगता है कि अन्ना दुखी है। उन्होंने कहा कि उनके नाम पर जमा किया गया धन चुनाव के लिए उनयोग में लाया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर केजरीवाल ने कहा कि सामने आए वीडियो को देखकर उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। कोई भी आरोप की जांच करा सकता है।