नई दिल्ली : देश में नोटबंदी के बाद सरकार लोगो के कई गतिविधियों पर नज़र गड़ाए हुए है। देशभर में कई लोग पोस्टपेड या फिर प्रीपे़ड मोबाइल सेवा का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जो लोग प्रीपेड सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए एक बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है। नोटंबदी के चलते अब सरकार ने 500 रूपये तक के प्रीपेड मोबाइल रिजार्च वाउचर के लिए 500 रुपये के पुराने नोटों को इस्तेमाल करने की इज्जात दी है।
लेकिन प्रीपेड का रिर्चाज करते वक्त थोड़ी सी सावधानी जरूर बर्तें क्योंकि अब सर्विस प्रोवाइडर आपकी पूरी जानकारी सरकार तक पहुंचा रही है। इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुद शुक्रवार को दी।
वित्त मंत्रालय ने गुरूवार को प्रीपेड मोबाईल सेवा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को यह छूट दी है। जिसके चलते प्रीपे़ड ग्राहक 15 दिंसबर तक पुरानी करेंसी यानि 500 रुपये के पुराने नोट का इस्तेमाल असानी से कर सकते हैं।
दूरसंचार सचिव जेएस दीपक ने एक प्रमुख बिजनेस अखबार से बातचीत के दौरान बताया कि इसके बदले रिटेलर को अपने ग्राहकों के मोबाइल नंबर के साथ पुरानी करेंसी नोट सर्विस प्रोवाइडर को सरकार को उन्हें जमा करना पड़ेगा।
वित मंत्रालय का कहना है कि इससे 500 रुपए के नोट को 24 नवबंर से लेकर 15 दिसंबर तक आप अपनी प्रीपेड सेवाओं के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल पुरे देश में 90 फीसदी लोग प्रीपेड सेवा का ही इस्तेमाल कर रहे है।