नई दिल्ली: कल शाम देश के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया। वे मौजूदा NDA सरकार में उपभोक्ता मामलों और खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्रालय में मंत्री पद संभल रहे थे। उनके उपभोक्ता मामले मंत्रालय की जिम्मेदारी अब रेल मंत्री पियूष गोयल को अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंपी गई है।
राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से इसके सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब पीयूष गोयल के पास रेल मंत्रालय, वाणिज्य-उद्योग मंत्रालय के साथ-साथ उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार भी हो गया है।
कल शाम केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया। जिसके बाद से देश में शोक का माहौल है। आज शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं ने भी 12 जनपथ उनके आवास पहुंचकर दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी।
अबसे कुछ देर में उनका अंतिम संस्कार पटना में किया जाना है। केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद वह मौजूद रहेंगे।