नई दिल्ली : पुरानी दिल्ली की MCD की पार्किंग आजकल पार्किंग माफियाओ के कब्जे में है। अब यहाँ माफियाओं की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि अब यहाँ खुले आम नियम कानूनो का उल्लंघन दिनदहाड़े किया जा रहा है।
MCD के पार्किंग नियमो के अनुसार इन पार्किंगों में कोई भी व्यावसायिक काम नहीं किया जा सकता। यानि आप यहाँ सिर्फ अपनी गाड़ियों को एक निश्चित शुल्क देकर गाड़ी खड़ी कर सकते हैं। अन्य कोई भी चीज यहाँ खड़ी नहीं कि जा सकती। लेकिन यहाँ हकीकत जरा अलग है। पुरानी दिल्ली की इन पार्किंगों मे बसो की छतो पर सामान लाधा जाता है और दिल्ली से बाहर भेजा जाता है। ये वो बसे है जो दिल्ली से पंजाब,हरियाणा,मध्य प्रदेश,राजस्थान,हिमाचल जाती और आती है। इन बसो की छतो पर दिल्ली से सामान खरीदकर (कपडे,बैग,दवाइया,बिजली का सामान,कंप्यूटर के पुर्जे सब कुछ)इन प्राइवेट बसो की छतो पर लादकर भेजा जाता है। जो अपने आप में गैर कानूनी है।
उत्तर पूर्व MCD के मेयर योगेन्द्र चंदोलिया ने इस बात को कबूल किया की अगर ऐसा होता है तो ये गैरकानूनी है। आपको बता दे कि इस तरह के सामान को लाने ले जाने के लिए सिर्फ ट्रक और रेलवे ही अधिकृत है और इसके लिए दिल्ली सरकार की और से सेंटर भी बनाये गए है जहाँ सामान की जाँच करने के बाद ही इसे आगे भेजा जाता है लेकिन यंहा बिना जाँच के सामान गाड़ियों की छत पर चढ़ा दिया जाता है और आगे भेज दिया जाता है यानि ये काम सुरक्षा के लिहाज से भी गैरकानूनी है।
वहीँ जब योगेन्द्र चंदोलिया (मेयर उत्तर पूर्व दिल्ली नगर निगम) से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की हम जो पार्किंग का ठेका देते है वो सिर्फ गाड़ी खड़ी करने के लिए दी जाती है।
इलाके के आसपास की अगर बात करे तो यहाँ मोरी गेट बस ट्रक पार्किंग,चांदनी चौक में दंगल मैदान पार्किंग,सदर बाजार पार्किंग,लालकिला पार्किंग,जामा मस्जिद की पार्किंग,परेड ग्राउंड की पार्किंग, सब जगह ये धन्दा अपने चरम पर होता है और दिन रात यंहा ये काम किया जाता है। जब हमने इस बारे में पार्किंग माफियो से बात करनी चाही तो इनका जवाब था की ये लोग इस काम के बदले MCD को कई बार जुरमाना दे चुके है। मतलब साफ है की सजा मिलने के बाद भी ये धन्दा जोरो पर है। MCD खुद मानती है की ऐसे काम होते है वो भी अफसरों और ट्रेफिक पुलिस की मदद से।
इस बारे में पार्किंग माफिया (आसमानी शर्ट पहने ) से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि MCD को हमने जुर्माना भरा है दो बार भर चुके है।
MCD पुलिस पर आरोप लगाती है और पुलिस मुह छिपाते फिरती है ये हाल है आजकल दिल्ली का। इस बारे में जब नार्थ दिल्ली MCD विपक्ष नेता मुकेश गोयल से बात की तो उन्होंने कहा की आये दिन वो इस मुद्दे को उठाते रहे है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। उन्होंने साफ कहा की वो अब इस मुद्दे को MCD की मीटिंग में उठाएंगे और चुप नही बैठेंगे।
इस बारे में मुकेश गोयल (नेता विपक्ष नार्थ दिल्ली MCD ) से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये कई बार मुद्दा उठाया जा चूका है। वहीँ योगेन्द्र चंदोलिया (मेयर उत्तर पूर्व दिल्ली नगर निगम) ने कहा कि ये सारा काम ट्रेफिक पुलिस के इशारो पर किया जाता है।