जानिये, क्यों 26 जून को देशभर में BJP मनाएगी काला दिवस

नई दिल्ली : कल यानी 26 जून को पूरे देश में BJP काला दिवस मनाएगी। बता दें कि BJP यह काला दिवस पूर्व PM इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए इमरजेंसी के विरोध में मनाएगी।

बताया जा रहा है कि साल 1975 में पूर्व PM इंदिरा गांधी के देशभर में लगाए गए इमरजेंसी के विरोध में 26 जून को काला दिवस मनाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक BJP देश के अलग-अलग शहरों में सम्मेलन करके कांग्रेस को घेरे में लेगी।

BJP ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। देश के अलग-अलग शहरों में BJP अपने सभी वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों को भेजने का फैसला किया है।

हालांकि बताया जा रहा है कि इस अभियान की पूरी कमान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह संभालेंगे। वह गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में प्रेस वार्ता करके कांग्रेस को घेरेंगे और साथ ही साथ केंद्र की उपलब्धियों को गिनाएंगे।

अमित शाह के अलावा पार्टी के वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह हैदराबाद में, प्रकाश जावड़ेकर जयपुर में, जितेंद्र सिंह गुवाहाटी, डॉ. महेश शर्मा चंडीगढ़, धर्मेंद्र प्रधान छत्तीसगढ़, एम जे अकबर कर्नाटक, रविशंकर प्रसाद भोपाल, जे पी नड्डा उत्तराखंड में मोर्चा संभालेंगे। बाकी मंत्रियों की भी सभी प्रमुख राज्यों की राजधानियों में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गौरतलब है कि 25 जून 1975 को तत्कालीन राष्ट्रपति फखरूद्दीन के हस्ताक्षर के बाद श्रीमती गांधी ने देश में आपातकाल लागू किया था। जिसके बाद 26 जून की सुबह लोकनायक जय प्रकाश नारायण, मोरारजी देसाई समेत तमाम दिग्गज नेताओं को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। बताया जा रहा था कि भारत की आजादी के बाद देश में यह पहला मौका था जब राजनीतिक कारणों से देश में इमरंजेंसी घोषित किया गया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी इस इमरजेंसी के विरोध में पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। वह विपक्षी पार्टी कांग्रेस को तमाम बिन्दुओं पर घेरने की योजना बना रही है।

आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं जब बीजेपी कुछ ऐसा कर रही है इससे पहले भी कई बार देखा गया है कि बीजेपी इस इमरजेंसी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरती रही है। ऐसे कई अवसर आए हैं जब सार्वजनिक मंच से बीजेपी ने इमरजेंसी के मुद्दे पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है।