बीजेपी में नरेंद्र मोदी को PM उम्मीदवार घोषित करने को लेकर घमासान दूसरे दिन भी जारी है। बीजेपी और संघ नेताओं की बैठक में संघ ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगा दी। फिलहाल सस्पेंस इस बात को लेकर है कि नाम का एलान कब किया जाएगा। हालांकि, कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि मोदी के जन्मदिन के मौके पर उनके नाम का एलान किया जाएगा।
रविवार को हुई बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, मुरली मनोहर जोशी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और नरेंद्र मोदी ने भाग लिया। आडवाणी और सुषमा मोदी को प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी बनाये जाने के खिलाफ ही दिखे।
उधर नरेन्द्र मोदी को रविवार शाम को ही अहमदाबाद के लिए रवाना हो पड़ा, क्योंकि उन्हें सोमवार को वाइबरेंट गुजरात ग्लोबल शिखर बैठक का उद्घाटन करना है। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी की घोषणा 20 सितंबर को की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक संघ मोदी के नाम पर और देरी के पक्ष में नहीं है।