देश चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं, दरिया जैसा दिल चाहिए : प्रियंका

modig 291213-1रायबरेली : प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। चुनावी क्षेत्र रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं, दरिया जैसा दिल चाहिए। सत्ता का गुरूर नहीं, नैतिकता चाहिए।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने एक रैली में विकास करने के लिए 56 इंच सीने वाला बयान दिया था। जिसपर आज प्रियंका ने अपनी ये प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि खोखला प्रदर्शन नहीं, भीतरी वीरता चाहिए, जो देश की संस्कृति को बचाए रखने के लिए काम आए।

अपनी मां सोनिया गांधी के चुनावी क्षेत्र में प्रचार करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मुझे अच्छी तरह से पता है कि रायबरेली के लोग तो हमारा समर्थन करेंगे ही। पर यह चुनाव देश के भविष्य का फैसला करेगा। सिर्फ एक सांसद चुनने की बात नहीं है,’ मोदी पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘देश को चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं, दरिया जैसा दिल चाहिए। सत्ता का गुरूर नहीं, नैतिकता चाहिए।

प्रियंका गांधी ने इस नुक्कड़ सभा में कहा, ये महात्मा गांधी का देश है। देश की एकता बनाए रखने के लिए वोट कीजिए ।  इससे पहले भी प्रियंका गांधी नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले कर चुकी हैं। चाहे मोदी पर अदानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के आरोप हों या फिर महिला जासूसी कांड। प्रियंका ने हर मुद्दे को लेकर नरेंद्र मोदी को कठघरे में खड़ा किया है। जिसके जवाब में बीजेपी की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया दी गई है।

अभी हाल ही में प्रियंका गांधी ने मोदी के गुजरात मॉडल पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि सिर्फ हवा-हवाई से काम नहीं चलेगा। लोगों को बताया जाए कि इस मॉडल में किसानों को कैसे फायदा होगा? मजदूरों की भलाई के लिए गुजरात में कौन-कौन से कदम उठाए गए। जिसके जवाब में बीजेपी ने कहा कि गुजरात मॉडल पर सवाल उठाने से पहले प्रियंका इस बात का जवाब दे कि उनके पति रॉबर्ट वाड्रा का बिजनेस मॉडल क्या है? आर्थिक तंगी के माहौल के बावजूद रॉबर्ट वाड्रा ने चंद लाख रुपयों से करोड़ों की संपत्ति कैसे बना ली।

वहीं दूसरी ओर आज थ्रीडी रैली में मोदी ने राहुल को चुनौती देते हुए कहा कि राहुल उनके बारे में गलत, भद्दे और अप्रामाणिक आरोप लगा रहे हैं और उन्हें हद में रहना चाहिए। वो कांग्रेस सरकार के कामकाज के मुद्दे पर जनता को जवाब देने के लिए खुलकर सामने आएं, भागें मत। मोदी ने ये प्रतिक्रिया राहुल के उस बयान पर दी है जिसमें राहुल ने कहा था कि गुरजात के मुख्यमंत्री को ‘उस वक्त तक नींद नहीं आती जब तक वो झूठ न बोलें।