आपको बता दें कि श्यामनगर सी ब्लॉक में देशी शराब ठेका सहित एक बीयर शॉप है। यहां पर चैबीसों घण्टे नशेबाजो का जमाववाड़ा लगा रहता है। आनें जानें वाली स्कूली छात्राओं व
महिलाओं से नशेबाज छींटाकशी बदसलूकी करने से बाज नही आतें।श्यामनगर लोक सुविधा समिति के दिनेश वाजपेई और ममता गुप्ता नें जिला प्रशासन से कई बार ठेका हटवाने की गुजारिश पर प्रशासन के कानों पर जूं तक नही रेंगी।
- श्यामनगर में नशेडि़यो का रहता है जमाववाड़ा
- लड़कियों व महिलाओं का घर से निकलना हुआ दूभर
आज जब हमारे प्रतिनिधि इस क्षेत्र का जायजा लेने पहूँचे तो यहां के लोगों ने अपना दुःख बयां किया।
व्यापारी विजय कुमार कनौजिया ,सुनील कुमार, कुंवर पाल सिह ने बताया कि सी ब्लॉक में व्यपारियो के लिऐ मार्केट भी स्थित है। जहां हर तरह का व्यक्ति और बहन बेटियां खरीदारी करने आते हैं। उन्होने बताया कि शराब की दुकानों की बजह है यहां कोई नही आता पूरा व्यापार चैपट हो गया है। पारितोष सिंह, कृष्ण विहारी पाण्डे औेर मेहताब ने बताया कि पास ही स्कूल है जहां से आने जाने वाली छात्राओ से छीटाकशी – कमेंटवाजी तक की जाती है।
कई लोगों ने बताया कि पास में ही कई जगह अस्थाई तौर पर पुलिस की मिलीभगत से दारू की अबैध बार भी चलते है। महिलाऐ घर से निकलने में कतराती हैं। लोगों ने बताया कि कई बार नशेडि़यों ने शराब की बोतले आसपास के घरों में फेंक देते हैं।कई्र बाल लोगा चुटहिल तक हो गऐ है। इस सम्बन्ध में पुलिस चैकी मे शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।