rrrrrrrrrrrrrrrrrrrrr

मालगाड़ी से टकराई गोरखधाम एक्सप्रेस, 40 लोगों की मौत, 100 घायल

rrrrrrrrrrrrrrrrrrrrrउत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में सोमवार को रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी को गोरखधाम एक्सप्रेस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 40 मारे जा चुके हैं और 100 से ज्यादा के घायल होने की खबर है।

नरेंद्र मोदी ने रेल हादसे पर मंत्रिमंडल सचिव से बात की, उनसे कहा कि स्थिति पर नजर रखें और सुनिश्चित करें कि घायलों को समय पर मदद मिल सके। मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखधाम एक्सप्रेस हादसे में मरे लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

बस्ती और संतकबीर नगर जिले के बीच चुरेब रेलवे स्टेशन पर पहले से खड़ी मालगाड़ी को हिसार से गोरखपुर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि इंजन सहित गोरखधाम एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतर गईं। मौके पर मौजूद संतकबीर नगर के जिलाधिकारी भरत लाल ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। क्षतिग्रस्त डिब्बों को गैस कटर से काटकर उनकी पड़ताल किए जाने के बाद स्पष्ट आंकड़ा सामने आ सकेगा।

उन्होंने बताया कि अब तक 70 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। घायलों को जिला अस्पताल और आस-पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक मृतकों की संख्या 30 को पार कर सकती है। क्षतिग्रस्त डिब्बों में कई शव फंसे हो सकते हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर राहत व बचाव का काम युद्घस्तर पर जारी है। घायलों के इलाज के लिए गोरखपुर और गोंडा से भेजी गई मेडिकल रिलीफ  ट्रेन मौके पर पहुंच गई है।

सिंह ने बताया कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पहली प्राथमिकता राहत और बचाव कार्य को अंजाम देने की है। हादसे के कारणों की जांच की जाएगी कि ये मानवीय भूल थी या कोई तकनीकी खराबी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने कहा कि फैजाबाद, बस्ती, गोरखपुर से चिकित्सकों की टीम को एंबुलेंस के साथ भेजा गया है। जरूरत पड़ी तो और चिकित्सक भेजे जाएंगे।

रेलवे के डाटा लॉगर से जो तथ्य सामने आए हैं, उसके अनुसार ड्राइवर को सभी सिग्नल ग्रीन मिले थे। ट्रेन को मेन लाइन से बिना रुके निकलना था। इसलिए लोको पायलट ने ट्रेन की गति धीमी नहीं की। ट्रेन चुरेब स्टेशन पर अचानक मेन लाइन से हटकर लूप लाइन पर चली गई। जानकारी के मुताबिक, स्टेशन मास्टर ने लूप लाइन पर प्वांलइट सेट कर रखा था। इसके कारण ट्रेन लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई।
 
शुरुआती सूचना में रेलवे ने आशंका जताई थी कि गोरखधाम के लोको पायलट ने सिग्नल ओवरशूट किया। मालगाड़ी को लूप लाइन पर खड़ा होना था, लेकिन उसे मेन लाइन पर खड़ा कर दिया गया। इस बीच गोरखधाम एक्सप्रेस लगभग 100 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से गुजरी। लोको पायलट ने यह मानते हुए कि लाइन क्लियर है, रेड सिग्नल को नजरअंदाज किया और गोरखधाम एक्सप्रेस सीधे मालगाड़ी से जा टकराई।

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को 50-50 हजार के मुआवजे का ऐलान किया है।
 

g