बिहार में डकैती का तांडव आज भी जारी

bihar roberyबिहार में आजकल डकैतो का तांडव लगातार जारी है, डकैती रोकने में बिहार पुलिस विफल साबित हो रही। लगातार हो रहे डकैती कि घटना जहाँ बिहार पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है वहीं लोगों के लिए दहशत का कारण बना हुआ है। कब किस क्षेत्र के किस गाँव में किसकी बारी आ जाये कोई नहीं जानता है। ऐसे में पुलिस सुस्त और अपराधी चुस्त नजर आ रही है।

सुसासन की सरकार के सभी दावे टायं-टायं फिस्स नजर आ रहे हैं। ऐसे मे अभी तक लगातार डकैतो के तांडव के बाद भी अभी तक

पुलिस के हाथों कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है। बिहार के मोतिहारी जिला मे लगातार पताही, पचपकडी ,फेनहारा ,ढाका ,चिरैया ,घोडासहन सहित जिला मुख्यालय मोतिहारी तक लगातार डकैतो ने अपने बढ़े हौसले का परीचय देकर बिहार पुलिस को खुली चुनौति दे दी है।

 

इतना सब हाने के बाद भी यहाँ की पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। डकैत ज्यदातर पूर्व सैनिक या ऐसे सम्भ्रांत
 किसानो को अपना टार्गेट बना रहे जिनके पास लाइसेंसी हथियार है या फिर अकूत संपति है लोग घरो से इस कारण नहीं निकल पाते हैं कि कहीं नक्सली तो नहीं। ज्ञात हो कि एक दशक से नक्सलियों द्वारा घटनाओ को अंजाम दिया जाता रहा है। ऐसे में यहाँ के लोग रतजगा करने को विवश हैं। ।