20 असफल देशों में शामिल हुआ आतंक अड्डा पाकिस्तान

नई दिल्ली : फ्रेजाइल स्टेट्स इंडेक्स की 2017 की रिपोर्ट ने पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान का नाम 20 असफल देशों की लिस्ट में शामिल किया गया है। ये वो देश हैं जिन्हें खुद की सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए।

दरअसल, भारत लगातार अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए कहता रहा, लेकिन पाक ने नहीं सुनी और आतंक को पनाह देता रहा। साफ शब्दों में कहें तो पाकिस्तान आतंक को पनाह देकर खुद अपने लिए कब्र खोद रहा है।अब जैसा कि फ्रेजाइल स्टेट्स इंडेक्स की रिपोर्ट में पाकिस्तान को दुनिया के 20 फ्रेजाइल स्टेट्स में शामिल किया गया इससे पाक को सबक लेना चाहिए, उसे समझना चाहिए कि जिस आतंकवाद का इस्तेमाल वह अपने पड़ोसी देशों को परेशान करने के उद्देश्य से करता रहा है, वह खुद उसके लिए नासूर बन चुका है।

इतना ही नहीं पाकिस्तान के हर कदम का समर्थन करने वाले चीन ने भी हाल ही में बीजिंग में संपन्न हुए ब्रिक्स सम्मेलन के संयुक्त घोषणा-पत्र में पाकिस्तान के कई आतंकवादी संगठनों के नाम शामिल किए थे। जो साफ इशारा करता है कि चीन भी पाकिस्तान और आतंकवाद की ओर अपने रुख में सख्ती ला रहा है।