नई दिल्ली : पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) सरताज अजीज ने पाकिस्तानी चैनल ‘डॉन न्यूज’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की स्थायी सदस्यता नहीं मिलनी चाहिए।
अजीज उफा समझौते के सवाल पर भड़क गए और उन्होंने कहा कि भारत को UNSC की स्थायी सदस्यता नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि इसको लेकर पाकिस्तान का भी दावा इतना ही मजबूत है।
पाकिस्तान एनएसए ने कहा कि पाकिस्तान, अमेरिका या भारत के दबाव में आकर लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमारा नेशनल एक्शन प्लान बताता है कि हम आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। लेकिन हम अमेरिका या भारत के कहने पर ऐसा नहीं कर रहे।
अजीज ने यह भी कहा कि भारत के साथ पाकिस्तान एनएसए स्तर की वार्ता तब तक नहीं करेगा, जब तक भारत सभी मुद्दों पर बात करने की शर्त नहीं मानता।