बिहार, पटना : बिहार दौरे पर गये PM नमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोकामा में परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश की जमकर तारीफ की और कहा कि नीतीश कुमार अच्छे CM हैं और वे हमेशा बिहार के विकास से बारे में सोचते हैं।
PM मोदी ने कहा कि CM नीतीश और उनकी पूरी टीम के लोग बधाई के पात्र हैं क्योंकि केंद्र सरकार की योजनाओं को बिहार में लागू करने के लिए प्रयासरत रहते हैं और अब बिहार और केंद्र में एक ही सरकार है तो अब हम आपसी सहयोग से बिहार का विकास करेंगे। अब हम कंधे से कंधा मिलाकर बेहतर काम कर रहे हैं, इससे बिहार के विकास की गाड़ी को अब कोई रोक नहीं सकता।
मोकामा में मंच पर पहुंचने के बाद जब पीएम ने मगही में लोगों से पूछा कि कइसन हो मोकामा के लोग, तोहरा परनाम। हम धन्य हो गेलियो। मगही में उनका यह भाषण सुनकर तालियों की गड़गड़हाट से सभा स्थल गूंज उठा। उन्होंने कहा कि पूरा देश दिवाली की तैयारी कर रहा है और यहां छठ की तैयारी हो रही है। सबको दिवाली और छठ की बधाई।
PM मोदी ने मंच से सभा को संबोधित करने के लिए जैसे ही कहा भारत माता की जय, सभा स्थल तालियों से गूंज उठा। पीएम ने कहा कि बिहार का भाग्य बदलने के लिए हम काम कर रहे हैं। आपने जो भरोसा जताया है, केंद्र और राज्य सरकार आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने देगी।
गंगा को बचाने सबको आना होगा आगे
PM ने कहा कि गंगा स्वच्छ होगी पवित्र होगी तो छठ का आनंद भी अलग होगा। गंगा हमारे जीवन से जुड़ी है, गंगा को बचाने के लिए हम सबको आगे आना होगा। गंगा को बचाना भावी पीढ़ी की जिम्मेदारी है। इसे बचाने से जल की समस्या खत्म हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि गंगा स्वच्छ होगी तभी अविरल होगी। कभी हमारा मोकामा मिनी कलकत्ता के नाम से जाना जाता था। अभी युग कनेक्टिविटी का है और बिहार के लोगों को घर तक पहुंचने में परेशानी होती थी तो अब बिहार को पूर्वी यूपी से जोड़ने के लिए चार ट्रेनें चलाई जाएंगी।
शौचालय की समस्या से माताओं और बहनों को उबारेंगे
भारत सरकार और राज्य सरकार मिलकर फ्री बिजली देंगे, हिंदुस्तान की जनता अब अंधकार में नहीं रहेगी। स्वच्छता के लिए काम मां बहनों के लिए कराया है, जो शौचालय के लिए रात के अंधेरे का इंतजार करती थीं अब शौचालय बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि शपथ लीजिए कि शौचालय की समस्या से माताओं और बहनों को उबारेंगे। जिस धरती पर बापू ने कदम रखा और चंपारण से इतनी बडी़ शुरुआत की, उस धरती को मेरा प्रणाम है। उस धरती के विकास के लिए ,पूर्वी भारत के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है।
जब पटना म्यूजियम पहुंचे पीएम मोदी
पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी दिवस समारोह में भाग लेने के बाद पटना म्यूजियम पहुंचे, जहां सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें म्यूजियम को बिहार की विरासत से परिचय कराया। नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से म्यूजियम देखने का आग्रह किया था जिसके बाद पीएम म्यूजियम पहुंचे। पीएम मोदी ने म्यूजियम में रखी एक-एक चीजों की जानकारी ली।
इसके बाद पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट पहुंचे जहां से वे हेलीकॉप्टर से मोकामा पहुंचे। मंच पर मौजूद नेताओं ने उनका स्वागत किया।
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पीएम मोदी का स्वागत किया और कहा कि पीएम मोदी आज बिहार को कई उपहार दे रहे हैं, जिससे बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा।
नितिन गडकरी ने कहा सभी वादे होंगे पूरे
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार में एनएच का काम तेजी से हो रहा है।गंगा पर गांधी सेतु पुल का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम ने जो वादा किया था वो पूरा होगा। बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है।
मोकामा में सभा स्थल से मोदी-मोदी के नारे लगाए गए। लोगों में काफी उत्साह था। इससे पहले पीएम ने पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित किया।
आज सुबह दस बजकर चालीस मिनट पर पीएम मोदी दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पीएम की अगुवाई के लिए बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, सीएम नीतीश कुमार के साथ ही केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी पीएम के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे।
उनके साथ ही कई गणमान्य लोग भी पीएम के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम ने सबसे मुलाकात की और अब वे पटना एयरपोर्ट से सीधे पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए पटना साइंस कॉलेज में आयोजित सभा स्थल पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी के पहुंचने के साथ ही सभा स्थल पर मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे।
उनके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने भाषण में कहा कि इस विश्वविद्यालय ने कई दिग्गजों को शिक्षा प्रदान की जिन्होंने देश और दुनिया में नाम कमाया। लोक नायक जयप्रकाश नारायण से लेकर कई नेता और प्रतिष्ठित लोगों को इस यूनिवर्सिटी की मिट्टी ने गढ़ा है।
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश ने अपनी यादें ताजा करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय में एडमिशन होना उस वक्त के लिए गर्व की बात थी, इससे मेरी गहरी यादें जुड़ी हैं। इसी यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कॉलेज में मुझे पढ़ने के लिए मेरे पिताजी ने मेरा एडमिशन कराया और मैं भी इसका छात्र बना। मेरे पिताजी की दिली ख्वाहिश थी कि मैं इंजीनियर बनूं।
उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद देेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जो विश्वविद्यालय के समारोह में आये हैं। नीतीश ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर पीएम मोदी जी से आग्रह करता हूं कि इस विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान करें जिससे कि यहां के छात्र कहीं बाहर जाने के लिए ना सोचें। उसके बाद वीसी ने स्वागत भाषण में पीयू का इतिहास बताया और उसके साथ ही शताब्दी वर्ष पर 12 नये विभाग भी खोले जाने का एलान किया।
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले समारोह में शिरकत करने कई मंत्री और सांसद विधायक पहुंचे, जिसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, उपेंद्र कुशवाहा, अश्विनी चौबे, मंत्री विनोद नारायण झा, मंत्री मंजू वर्मा, पूर्व शिक्षामंत्री अशोक चौधरी सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
पटना विश्वविद्यालय के छात्र पीएम के आगमन को लेकर काफी खुश थे, उनका उत्साह चरम पर था। छात्राओं ने बताया कि आज हम उस एतिहासिक पल के गवाह बनेंगे क्योंकि आज पटना विश्वविद्यालय का शताब्दी दिवस समारोह है और पीएम इसमें शिरकत करने आए। इस समारोह में शिरकत करने यूनिवर्सिटी के पूर्ववर्ती छात्र भी पहुंचे थे।
म्यूजियम देखने के बाद प्रधानमंत्री मोकामा पहुंचे जहां उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के औंटा-सिमरिया पथ को चार लेन किए जाने, छह लेन वाले गंगा सेतु के निर्माण और बख्तियारपुर-मोकामा पथ को चौड़ा कर चार लेन बनाने सहित चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इन कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री पटना हवाईअड्डे पहुंचेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने पुलिस मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।