कानपुर। एक लम्बे इन्तजार के बाद कानपुर आई आई टी से पवन हंस हेलीकाप्टर कानपुर से लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा, आज पुरे विधि विधान से इसका उदघाटन भी किया गया, इस दौरान पवन हंस के मैनेजिंग डाइरेक्टर अनिल श्रीवास्तव और कानपुर आई आई टी के डाइरेक्टर इन्द्रनील मन्ना मौजूद रहे।
कानपुर आई आई टी देश का पहला एसा तकनीकि संस्थान बन गया, जहा से पवन हंस उड़ान भरेगा, आज आई आई टी में पवन हंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल श्रीवास्तव ने इसका उदघाटन किया, अनिल श्रीवास्तव के मुताबिक़ काफी दिनों से आई आई टी कानपुर और कानपुर के उद्योगपति कानपुर से लखनऊ और कानपुर से दिल्ली तक की हेलीकाप्टर सेवा की मांग कर रहे थे, जिसको देखते हुए पवन हंस की सेवा कानपुर से लखनऊ तक की शुरू की गयी है, और एक हेलीकाप्टर कानपुर आई आई टी को सौपा गया है, हांलाकि कानपुर से लखनऊ तक का फेयर कितना होगा ये आई आई टी तय करेगा, साथ ही आगे जरुरत के मुताबिक़ हेलीकाप्टर की संख्या बढ़ाई जायेगी।
उधर आई आई टी के डायरेक्टर इन्द्रनील मन्ना के मुताबिक़ आई आई टी को इस सेवा की सख्त जरुरत थीए क्योकि लखनऊ से कानपुर तक आने में समय काफी लग जाता है, जिसकी वजह से कई डेलिगेट्स लखनऊ से ही वापस चले जाते है, इनके अनुसार अभी करीब तीन महीने तक आई आई टी कानपुर इस हेलीकाप्टर का इस्तेमाल अपने लिए करेगा, उसके बाद ही ये आम पब्लिक या कानपुर के उद्योगपति को इसकी सेवा मिलेगी, इसके लिए आई आई टी कॉमर्सियल एजेंसी की सहायता लेगा, उसके बाद ही ये तय होगा की कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर का फेयर क्या होगा, मतलब साफ़ है अभी कानपुर के उद्योगपतियों को तीन महीने तक इन्तजार करना पडेगा।