नई दिल्ली : पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल पर हुए आतंकी हमला किसी भी धर्म, मज़हब, समुदाय से परे इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली इस खूनी खेल से भारत समेत पूरी दुनिया के देश सकते में हैं। पाकिस्तानी तालिबान के हमले में 142 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 132 बच्चे शामिल हैं।
पाकिस्तान में स्कूल पर आतंकी हमले के बाद भारतीय स्कूलों में भी दो मिनट का मौन रखा जा रहा है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय स्कूलों से ये अपील की थी कि पाक में स्कूल पर हुए आतंकी हमले में मारे गए बच्चों को श्रद्धाजंलि के लिए भारतीय स्कूलों में भी दो मिनट का मौन रखा जाए।
मंगलवार सुबह आतंकी सेना की वर्दी में स्कूल में दाखिल हुए और क्लासरूम में मौजूद बच्चों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
आतंकी हमले में घायल हुए बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। पाक सेना की ओर से बताया गया है कि हमले को अंजाम देने वाले सभी सात आतंकी मारे गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है।
पाकिस्तानी तालिबान का कहना है कि यह हमला में पाक सेना की ओर से उनके खिलाफ हुई कार्रवाई का जवाब है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवाज शरीफ से फोन पर बात कर शोक जताया है। पूरी दुनिया में इस घटना की निंदा की जा रही है।