ब्लूव्हेल चैलेंज बैन कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बुजुर्ग

नई दिल्ली : दुनिया भर में लोगों को सुसाइड के लिए उकसा रहा गेम ब्लू व्हेल चैलेंज अब तक कई लोगों की जान ले चुका है। अब इस गेम को बंद करवाने के लिए एक बुजुर्ग ने सुप्रीम कोर्ट से मदद मांगी है। तमिलनाडु के रहने वाले इस बुजुर्ग ने कहा है कि मौत के इस खेल को तुरंत बंद करना जरूरी है।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के अलावा जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस एएम खानविल्कर के सामने ये मामला पहुंचा है। मदुरै के रहने वाले 73 साल के बुजुर्ग वकील एनएस पोन्नैया की पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट 15 सितंबर को सुनवाई करेगा। बुजुर्ग वकील ने इस पिटीशन के जरिए ब्लू व्हेल को बंद करने और लोगों को जागरुक करने के लिए सेंट्रल गर्वनमेंट को ऑर्डर देने की अपील की है।

इस पिटीशन में मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा है कि अब तक 200 लोगों इस गेम को खेलते हुए सुसाइड कर चुके हैं, जिनमें टीनएजर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। ऐसे में इस गेम को पूरी तरह बंद करना जरूरी है और इसे किसी भी तरह से दूसरे बच्चों के पास पहुंचने से रोकना है क्योंकि जो इस गेम को खेलना शुरू करता है वो इसे अपने दूसरे दोस्तों को भी खेलने के लिए फोर्स करता है।